कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट कैंप 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है। यह कैंप 28 दिसंबर तक कानपुर साउथ मैदान में आयोजित होगा। कैंप में 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे, जिन्हें प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा।कैंप में खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके साथ ही उनकी खेल में मौजूद कमियों को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा। खिलाड़ियों के मानसिक और बौद्धिक विकास पर भी खास जोर रहेगा।संस्था के निदेशक प्रबोध शर्मा ने बताया कि इस सत्र का यह पहला कैंप है, जिसमें लखनऊ से 9, कानपुर से 17, और जालौन, हाथरस, वाराणसी व अलीगढ़ से 1-1 खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।कैंप का नेतृत्व केसीए चयनकर्ता विकास यादव करेंगे, जबकि दिनेश कुमार, शिव श्रीवास्तव, और सौरभ सहायक के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को मैच खिलाए जाएंगे, ताकि उनके प्रदर्शन का विश्लेषण किया जा सके और उनकी कमजोरियों को दूर किया जा सके।जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस कैंप के जरिए इन नन्हें सितारों को अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका मिलेगा।
जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट कैंप का आगाज 24 दिसंबर से
0
11
RELATED ARTICLES