Monday, March 17, 2025
More

    14वां वार्षिक फैशन शो ‘क्रिएशन्स 2025’ संपन्न

    सक जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) में फैशन और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट द्वारा 14वां वार्षिक फैशन शो ‘क्रिएशन्स 2025’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें छात्राओं ने अलग-अलग थीम के माध्यम से सतत विकास और सामूहिक एकता का संदेश दिया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व भारत 24 चैनल के सीईओ डॉ. जगदीश चंद्रा ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक निधि गुप्ता अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।

    शो में विश्वविद्यालय की 40 छात्राओं ने रैंप पर अपनी मॉडलिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि 36 फैशन डिज़ाइनर्स ने अपनी रचनात्मक और पर्यावरण-अनुकूल कृतियों का प्रदर्शन किया। इस शो में कुल 9 राउंड्स हुए जिसमें डिज़ाइनर्स ने फैशन और सतत विकास के अद्भुत समन्वय को प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिज़ाइनर्स और मॉडल्स को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया, जिनमें‘इनोवेटिव अर्बन लक्ज़ अवार्ड’, ‘इन्जीनियस कलेक्शन’, ‘इमर्जिंग डिजाइनर ऑफ द ईयर’, और ‘स्पेशल जूरी अवार्ड’ शामिल थे।

    इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा की क्रिएशन्स 2025 न केवल रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने और समाज के लिए योगदान देने का अवसर भी प्रदान करता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular