Thursday, October 23, 2025
More

    पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट , ऑस्ट्रेलिया 67/7, बुमराह ने तोड़ी कंगारुओं की कमर

    पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, और इस दौरान 17 विकेट गिर चुके हैं। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह एक मुश्किल पारी रही, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके और भारतीय टीम को 150 रन पर सिमटा दिया।

    इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया की पारी भी भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई। दिन के खेल खत्म होने तक, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर सात विकेट खो दिए, और वह भारत से अब भी 83 रन पीछे है। स्टंप्स के समय, एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क 06 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    पर्थ टेस्ट में कोहली के फ्लॉप होने पर फैन्स ने मैगी से की तुलना….लिखा-जैसे ही विराट बल्लेबाजी के लिए जाएं

    भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अब तक चार विकेट झटके हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 62 रन है, और वे भारत से 83 रन पीछे हैं। एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क दो रन पर नाबाद हैं।

    पहले दिन के खेल में भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया है, और अब ऑस्ट्रेलिया को अगले दिन पारी में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular