Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ विश्वविद्यालय के 18 छात्रों का Wipro में हुआ प्लेसमेंट

    लखनऊ विश्वविद्यालय के 18 छात्रों का Wipro में हुआ प्लेसमेंट

     लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के (Wipro) अभियांत्रिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित Wipro कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो में प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि Wipro Company में बीसीए के 03 छात्राओं (शिवानी रावत, श्रद्धा मिश्रा, रितिका प्रजापति), बीए के 01 छात्र (हर्ष राय), बी.काम के 04 छात्र-छात्राओं (दिव्यांक सिंह, भव्या सक्सेना, सेजल गुप्ता, तान्या सिंह) और बीबीए के 10 छात्र-छात्राओं (अभिजीत सिंह, आयुष यदुवंशी, दीपक गुप्ता, मनी पांडेय, प्रिंस, रिया, श्रुतिका, शुभम कुमार, स्वर्णिम दुबे और प्रिया चौहान) का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह एवं डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

    पिछले वर्ष 2021 में लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रों का Wipro में हुआ था कैंपस प्लेसमेंट

    लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 4 और छात्रों सिद्धार्थ सिंह, सुमेधा सिंह, निखिल अग्निहोत्री और ऋषभ अग्रवाल का चयन दिनांक 27 नवंबर  2021 को प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो लिमिटेड में हुआ, कंपनी ने छात्रों को 3.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर  Wipro कंपनी में हो चुका है
    RELATED ARTICLES

    Most Popular