Monday, August 25, 2025

जनेश्वर पार्क में 5 लाख की 2 गोल्फ कार्ट जलकर ख़ाक

लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में शुक्रवार सुबह गोल्फ कार्ट में आग लग गई। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए थी । आग लगने से दोनों गोल्फ कार्ट जलकर ख़ाक हो गयी । LDA अधिकारियो ने घटना की जांच के आदेश दिए  है|सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ियों के जलने की सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को नहीं दी।

चौकी प्रभारी जनेश्वर मिश्र विवेक चौधरी के मुताबिक जनेश्वर मिश्र पार्क में बैट्री चलित गोल्फ कार्ट हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह दो कार्ट को चार्जिंग के लिए लगाया गया था। इस दौरान ही गोल्फ कार्ट में आग लग गई। सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी में आग लगने के बाद भी दमकल और पुलिस को सूचना नहीं दी थी। चौकी प्रभारी के मुताबिक उन्हें भी काफी देर बाद गोल्फ कार्ट में आग लगने का पता चला। वहीं, एलडीए की तरफ से बताया गया कि गोल्फ कार्ट ठेकेदार ने खड़ी कर रखी थी। जिन्हें हटाने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular