Sunday, August 10, 2025
More

    20वें बीबीडी क्रिकेट लीग : ध्रुव, सेंट्रल, मेगा ट्रेंड्स और आरईपीएल की शानदार जीत

    लखनऊ । 20वें बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के गुरुवार के मुकाबलों में कुछ दिलचस्प और रोमांचक मैच देखने को मिले। चार मुकाबलों में से ध्रुव क्रिकेट एकेडमी, सेंट्रल क्रिकेट क्लब, मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब, और आरईपीएल क्रूसेडर्स क्लब ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की।

    ध्रुव क्रिकेट एकेडमी vs यार्कर क्रिकेट क्लब:
    ध्रुव क्रिकेट एकेडमी ने यार्कर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। यार्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवरों में 100 रन बनाए। ध्रुव ने 20.5 ओवरों में 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    सेंट्रल क्रिकेट क्लब vs इंडियन क्रिकेट क्लब: 
    सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने इंडियन क्रिकेट क्लब को 226 रन से हराया। सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक सिद्धू (101) की शानदार शतकीय पारी की मदद से 311 रन बनाये। जवाब में इंडियन क्रिकेट क्लब का स्कोर 100 रन भी पार नहीं कर सका।

    मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब vs यंग चैलेंजर्स क्लब:
    मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने यंग चैलेंजर्स क्लब को 50 रन से हराया। मेगा ट्रेंड्स ने 40 ओवरों में 197 रन बनाए, जबकि यंग चैलेंजर्स क्लब 37 ओवरों में 147 रन बनाकर आउट हो गई।

    आरईपीएल क्रूसेडर्स क्लब vs कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब:
    आरईपीएल क्रूसेडर्स क्लब ने कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया। कूह स्पोर्ट्स ने 37.4 ओवरों में 189 रन बनाए, लेकिन आरईपीएल ने 38.2 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 191 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

    एफसीआई एवेंजर्स व मैगनम बैंकर्स ने जीते मुकाबले

    RELATED ARTICLES

    Most Popular