Thursday, May 1, 2025
More

    लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जीती जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस संक्रमण से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो रहे मरीजों से थोड़ी राहत भी मिल रही है। लखनऊ में 22 मरीजों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीत ली है और स्वस्थ होने के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    राजधानी के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में 16 मरीज कानपुर के 6 मरीज लोहिया संस्थान के हैं। लोकबंधु अस्पताल से एक मरीज की सुबह ही छुट्टी की गई थी। जबकि 15 मरीज शाम को डिस्चार्ज किए गए। इनमें से आठ मरीज बाहरी जनपदों के एवं आठ मरीज राजधानी निवासी हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular