Wednesday, December 11, 2024
More

     गांवों मे आयोजित शिविर मे 2300 लोगों को लगा कोविड का टीका

    अशोक सिंह 

    लखनऊ :-  नगराम इलाके के पांच  में पांच  अलग-अलग गांवों में आयोजित कोविड वैक्सिनेशन मेगा कैम्प में दो हजार तीन सौ लोगों का कोविड वैक्सिनेशन किया गया । जबकि रामबक्स खेड़ा गांव में लगे कैम्प में नेट ठप होने से लोगों को बिना वैक्सिनेशन के ही लौटना पड़ा ।
    सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि नगराम सीएचसी के अंतर्गत समेसी ,अमवा मुर्तजा पुर ,करोरा,नगर पंचायत नगराम व रामबक्स खेड़ा गांव में आयोजित वैक्सिनेशन मेगा कैम्प में 2 हजार 3 सौ लोगों  का कोविशील्ड  टीकाकरण किया गया जबकि रामबक्सखेडा गांव में नेट ठप होने से वैक्सिनेशन नहीं हो सका ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular