Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊ79 खण्डों का 383वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना

    79 खण्डों का 383वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना

    लखनऊ।  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के संदर्भ पुस्तकालय में गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 383वाँ वाङ्मय सहित्य की स्थापना की गई।
    गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्य सचिव के संदर्भ पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 383वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
    उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ती आर्किटेक्ट स्वप्निल सिंह गंगवार ने अपने पूज्य नाना-नानी स्व. रामदास गंगवार एवं स्व. शांति देवी गंगवार की स्मृति में मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
    इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि समाज में प्रतिष्ठित पदों पर विराजमान प्रमुख अधिकारी तक ऋषि के विचार पहुँचाने का लक्ष है। दुर्गा शंकर मिश्र ने गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों को वाङ्मय साहित्य भेंट करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र देव, ऊषा सिंह, देवेन्द्र सिंह गंगवार, आर्किटेक्ट स्वप्निल सिंह गंगवार, जितेन्द्र सिंह, वीके श्रीवास्तव पूर्व ईएनसीपीडब्लूडी यूपी. इत्यादि उपस्थित थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular