सिद्धार्थ जैन
जयपुर। करौली-गंगापुर मार्ग पर कल रात कार और निजी बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना सलेमपुर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें की यह हादसा उस समय हुआ जब कार गंगापुर से करौली की ओर जा रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान नयन कुमार देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है।
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा के अनुसार हादसे के शिकार लोग इंदौर के रहने वाले थे और कैलमाता मंदिर दर्शन कर वापस गंगापुर लौट रहे थे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
घायलों में विनीत सिंहल (31) पुत्र गोपाल निवासी करौली, सलीम (42) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां (50) पत्नी सलीम निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल (44) पुत्र श्रीमोहन गुनेसरा और समय सिंह (21) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गनेसरा हैं।