Wednesday, December 11, 2024
More

    राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के आयोजित शिविर में 500 लोगों को लगे टीके

    अशोक सिंह

    लखनऊ। राजधानी के कानपुर रोड स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल  के प्रांगण में शनिवार के दिन राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की मातृशक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती राखी सिंह द्वारा किया गया।
    इस आयोजन में 500 लोगो का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। आयोजक द्वारा  कार्यक्रम मे उपस्थित  मुख्य अतिथि  समाज सेविका नम्रता पाठक  (पत्नी  ब्रजेश पाठक कानून मंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार )  एवं कार्यक्रम की अतिथि  महंत गोस्वामी अनुराग भ्रगुवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) एवं श्रीमती शिल्पी भ्रगुवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्षा – मातृशक्ति) का हार्दिक आभार प्रकट किया गया । समाज सेवी राखी सिंह के अनुसार वैक्सीनेशन मे  सिटी मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या  डा• विनीता कामरान  के विशेष सहयोग से टीकाकरण  सफलता पूर्वक आयोजित किया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular