जयपुर। राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक सात दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा प्रदेश में किसी भी तरह के आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे।
यह भी पढ़े-राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्थगित
उधर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम में चल रहे मेले में आगामी सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्थगित कर दी गई हैं। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि केंद्र के अंतर्गत आने वाले शिल्पग्राम और बागोर की हवेली में 1 जनवरी 2025 तक कोई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नहीं होंगी। हालांकि, शिल्पग्राम मेले में चल रहा शिल्पबाजार और प्रदर्शनियां यथावत जारी रहेंगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि शिल्पकारों और आगंतुकों को असुविधा न हो। बता दें की शिल्पग्राम और बागोर की हवेली उदयपुर, देश के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में से हैं, जहां वर्षभर अनेक कार्यक्रम होते हैं।
यह भी पढ़े-राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 28 से
नेताओं ने प्रकट की संवेदनाएं
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राज्यमंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित पार्टी के सभी नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हए डॉ सिंह के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।