Monday, March 17, 2025
More

    76 वा गणतंत्र दिवस भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया

    लखनऊ। देशप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत गणतंत्र की गौरवशाली 76 वीं वर्षगांठ का उत्सव भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में अत्यंत उल्लास,जोश और धूमधाम के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करते हुए मनाया गया।
     प्रोफेसर प्रशासन कृष्णा तिवारी ने बताया की गणतंत्र दिवस समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि,अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने ध्वजारोहण करके एवं सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया। कार्यक्रम के अगले चरण में अपर महानिदेशक ने उपस्थित अधिकारियों, परिवीक्षाधीन अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संस्थान की उपलब्धियों एवम कीर्तिमानों से सभी को अवगत कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
    अपर महानिदेशक ने आजादी के सभी अमर बलिदानियों और सेनानियों के प्रति कृतज्ञ नमन करते हुए उनके अदम्य शौर्य,पराक्रम एवम अद्भुत गुणों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अगले दौर में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई ।गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर संस्थान के समस्त अधिकारीगण,परिवीक्षाधीन अधिकारीगण,कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular