सुलतानपुर। किशोरी के घर में घुसकर युवक ने चुपके से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब युवक उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
वीडियो वायरल न करने की बात पर पैसे की मांग कर किशोरी को डराकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं, किशोरी ने बताया कि अगर वीडियो वायरल हो गया तो जान दे दूंगी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की पीड़ित किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी है। किशोरी ने बताया कि नगर कोतवाली का ही एक युवक चुपके से उसके घर में घुसकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। जिसे वह इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आहत किशोरी ने गले में फांसी का फंदा लगा चुकी थी।
लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बचा लिया। आरोप है कि युवक चोरी से उसके घर में रखा 20 हज़ार रुपए भी उठा ले गया है। फोन कर बार-बार ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रहा है। आए दिन घर पर पत्थर मारते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जिससे उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।