Wednesday, October 22, 2025
More

    आमिर अली होंगे भारत की जूनियर एशिया कप हॉकी टीम के कप्तान

    नई दिल्ली। डिफेंडर आमिर अली को मस्कट में 26 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में भी महत्वपूर्ण है।

    भारत ने इस टूर्नामेंट को चार बार (2004, 2008, 2015, 2023) जीता है, और पिछले साल पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।इस साल टूर्नामेंट में दस टीमें शामिल हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। भारत पूल A में है, जिसमें चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड भी शामिल हैं। पूल B में बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान की टीमें हैं। भारत ने मेज़बान के तौर पर स्वत: ही एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    भारत की टीम इस टूर्नामेंट में कोच पी आर श्रीजेश के मार्गदर्शन में जोहोर कप की सफलता को दोहराने का प्रयास करेगी। श्रीजेश ने कहा,  जोहर कप में कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला अनुभव था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। उन्होंने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में बहुत मेहनत की है और हमने अपने खेल में कुछ बदलाव भी किए हैं।

    भारतीय टीम

    गोलकीपर: प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह
    डिफेंडर: आमिर अली (कप्तान), टी प्रियब्रत, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित
    मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंगसन सिंह
    फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल
    वैकल्पिक खिलाड़ी: सुखविंदर और चंदन यादव

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular