-
वायरल वीडियो बताया जा रहा पुराना, नहीं मिली तहरीर
लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में युवती ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो पुराना है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
ठाकुरगंज अहिरन खेड़ा अमन सिटी की निवासी एक युवती ने हाथ की नस काट ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि 31 जनवरी को एक युवती ने हाथ की नस काट ली थी।
परिजनों ने डायल-112 पर सूचना दी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। युवती की हालत खतरे से बाहर है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
जांच-पड़ताल में सामने आया है कि आतिफ उर्फ आजम खान के व्यक्ति से युवती का प्रेम-प्रसंग करीब पांच साल से चल रहा था। दो साल पहले युवक ने फिल्मी अंदाज में चोरी-छुपे युवती से शादी कर लिया।
आरोप है कि अब युवक उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती व उसके परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।