कमलेश वर्मा
लखनऊ। मामूली विवाद के बाद पिस्टल लूट कर फरार चल रहे आरोपी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त दक्षिणी जोन स्वाति चौधरी ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को ग्राम मांडर मऊ कला में कृष्ण कुमार रावत व आशुतोष सोनी समेत अन्य के साथ मारपीट कर अभय सिंह उर्फ लल्ला यादव समेत अन्य लोगों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली थी जिसके बाद वह फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना पर मेदांता हॉस्पिटल चौराहे के पास से आरोपी अभय यादव को लल्ला निवासी चढ़ाई का पुरवा थाना सुशांत गोल्फ सिटी को गिरफ्तार कर लिया गया