Tuesday, December 10, 2024
More

    मलिहाबाद में मेले का एसीपी ने किया निरीक्षण

    मेला का एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया

    लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत भटपुरवा धाम सतगुरु स्वामी आश्रम परिसर में हर वर्ष की भांति होली मिलन पर्व पर लगने वाले मेला का एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया।

    सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध को लेकर रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसीपी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस को मेला क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया।

    इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को मेला में तैनात करने का फरमान जारी किया। वाहनों के पार्किंग के लिए सभी एंट्री प्वाइंट्स पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    लोगों के आने-जाने के लिए बैरेकेडिंग करने के लिए कहा। जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस संबंध में रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह मेला करीब एक सप्ताह तक चलता है। मेला क्षेत्र में पर्याप्त टीमें लगायी गई हैं, ताकि मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

    निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक लल्लन पाल, मोहम्मद तशरीफ, कांस्टेबल दीपक चौधरी सहित मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular