Tuesday, December 10, 2024
More

    बच्चों के साथ केक काटकर अभिनेत्री kanchan awasthi ने मनाया जन्मदिन 

    लखनऊ । कंचन अवस्थी kanchan awasthi अपनी आगामी फ़िल्म की शूटिंग के लिये शहर में है। इस दौरान उन्होंने अपना बर्थडे बच्चों के साथ मनाया । कंचन ने बताया की वह रोटी कपड़ा फाउंडेशन से काफ़ी समय से जुड़ी हुई है । उन्होंने आगे बताया ऐसे तो मैं कई सारे संस्थाओं से जुड़ी हूँ और जब भी मौक़ा मिलता है मैं बच्चों से मिलती रहती हूँ। कंचन आगे बताती है कि यह मेरे लिये बहुत ख़ुशी कि बात है की मैं अपना जन्म दिन इतने सारे बच्चों के साथ सेलिब्रेट कर रही हूँ।

    kanchan awasthi बच्चों को मिठाइयां और फल बांटने के साथ उनके साथ खाना भी खाया। बच्चे भी अपने बीच फिल्म स्टार को पाकर उत्साहित थे। कंचन ने कहा कि, इन बच्चों के बीच आकर जो खुशी मिलती है वो और कही नहीं। लोगों को चाहिए कि अपना जन्मदिन आदि खुशी के मौके आलीशन होटलों में पार्टी के बजाय इन बच्चों के साथ साझा करें। यह जीवन में आपकी सफलता को सार्थकता प्रदान करेगा। इस अवसर पर संस्था की संयुक्त सचिव शलिनी तिवारी ने कंचन का स्वागत टीका लगाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। कंचन ने लगभग 150 बच्चो को फल एवं चाकलेट आदि वितरित किये।

    लखनऊ मे जन्मी कंचन अवस्थी मुंबई में रहकर अपने शहर का नाम रोशन कर रही है। अपने अभिनय तथा खूबसूरत स्माइल से सबका दिल जीतने वाली कंचन बहुत ही शांत स्वभाव की हैं और अपने माता -पिता को अपनी कामयाबी का श्रेय देती हैं। वह कहती है की धरती पर आपके माता पिता आपके भगवान है। आप को बता दें की कंचन की फ़िल्म ‘गनवाली दुल्हनिया’ में उनका काम बेहद सराहनीय था । ‘मंटो रीमिक्स’ , ‘क़ुतुबमीनार’ , ‘किस मार्क’ यह उनकी अपकमिंग फ़िल्में है जो रिलीज़ को तैयार हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular