लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने काकोरी व दुबग्गा कोतवाली पहुंचकर अर्दली रूम का निरीक्षण किया। और विवेचक गणों को विवेचनाओं के त्वरित एवं पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा की क्षेत्र से आई शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण करना पुलिस की प्राथमिकता है। कोतवाली में फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए।
फरियाद लेकर आए लोगों से मित्रवत संबंध में बात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। अपराध रोकथाम के लिए किसी भी अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर काकोरी कोतवाली प्रभारी विजय कुमार यादव दुबग्गा कोतवाली प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।