Wednesday, December 11, 2024
More

    महापंचायत में मोहनलालगंज पुलिस के खिलाफ फूटा अधिवक्ताओं का गुस्सा

    इंस्पेक्टर, एसीपी व एडीसीपी के ट्रांसफर के साथ दोषी दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़े अधिवक्ता

    मोहनलालगंज। बुधवार को मोहनलालगंज तहसील में  आयोजित महापंचायत में पुलिस के खिलाफ वकीलों का गुस्सा जमकर फूटा। वकीलों ने एक सुर में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे, एसीपी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी व एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह के ट्रांसफर करने व वकीलो के पीटने वाले दोनों आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। साथ ही वकीलो पर दर्ज रिपोर्ट को खारिज करने की बात कही। पीड़ित वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को दोबारा मोहनलालगंज बार में पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।
    अधिवक्ता अश्वनी कुमार व अरुण कुमार ओझा के साथ मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात रहे दरोगा राज कुमार सिंह व वीके सरोज पर शुक्रवार की शाम पुलिस चौकी के सामने मामूली एक्सीडेंट होने के बाद कोतवाली ले जाकर पिटाई करने का आरोप लगा था। जिसके विरोध में वकीलों ने दूसरे दिन कोतवाली के सामने रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया था।
    पुलिस ने देर शाम दोनों वकीलों को छोड़ने के साथ आरोपी दोनों दरोगा का कोतवाली से ट्रांसफर कर दिया था। बाद में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने लगभग तीन सौ अज्ञात वकीलों के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा करने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके खिलाफ बुधवार को मोहनलालगंज बार एसोसिएशन ने तहसील परिसर में महा पचायत का आयोजन किया था। जिसमें वकीलों का पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा।
    11111
    फोटो आभार : मॉर्निग पॉइंट : मोहनलालगंज तहसील में  आयोजित महापंचायत में जुटें अधिवक्ता
    इंस्पेक्टर, एसीपी व एडीसीपी के ट्रांसर्फर पर अड़े वकील
    महा पंचायत में लखनऊ बार के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा ने कहा कि यह लड़ाई तब तक लड़ी जायेगी जब तक इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे, एसीपी धर्मेन्द्र रघुवंशी व एडीसीपी मनीषा सिंह को हटाकर उनके विरुद्ध जांच नही बैठा दी जाती। साथ ही दरोगा राजकुमार सिंह व वीके सरोज के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत नही हो जाता। और वकीलों के खिलाफ मुकदमा वापस नही ले लिया जाता।
        इस मौके पर मुख्य स्थाई अधिवक्ता व सदस्य बार काउंसिल आफॅ उ0प्र0 प्रशान्त सिंह अटल ने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए सीएम से मोहनलालगंज बार के प्रतिनिधि मंडल को मिलाकर वकीलों का पक्ष रख न्याय दिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही बार काउंसिल की पूर्व उपाध्यक्ष मधुलिका यादव, महामंत्री बृजेश यादव, पूर्व मंत्री जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू ने राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का विरोध किया।
    बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ला , युवा अधिवक्ता अमर पाल सिंह, लखनऊ बार के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, बार काउंसिल सदस्य जय नारायण पांडेय ने मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। बृजेन्द्र यादव ने दरोगा के खिलाफ कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। बार काउंसिल सदस्य अखिलेष अवस्थी ने कहा कि अधिवक्ता हित में कोई भी कुर्बानी देनी पड़े वह देने के लिए तैयार है।
      हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई 
    पीड़ित वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट गुरुवार को करेगा। महा पंचायत में ज्यादातर वक्ताओं ने लम्बित याचिका में निर्णय आने के बाद आगे की रणनिति तय करने की बात कही। जिसके बाद तय किया गया कि 7 जनवरी शनिवार को दोपहर एक बजे बार भवन मोहनलालगंज में जिले की सभी बार पदाधिकारियों व बार काउंसिल के सदस्यों के साथ बैठक कर आगे की रणनिति तय की जायेगी। और शनिवार को समस्त बार एसोसिएशन के वकील काम नही करेगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular