Tuesday, December 10, 2024
More

    अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की हालत गम्भीर

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की बाइक में टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, दुर्घटना में अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले गये,जहां अधिवक्ता की हालत नाजुक बनी हुई है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर मजरा बाजपेयीखेड़ा गांव निवासी गौरव तिवारी(25) पेशे से अधिवक्ता है,मंगलवार की शाम मोहनलालगंज तहसील से काम निपटने के बाद गौरव तिवारी अपने एक मित्र के घर जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर रात 11बजे के करीब बाइक से वापस घर जा रहे थे,जैसे ही वह मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी,दुर्घटना में अधिवक्ता गौरव तिवारी घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने अधिवक्ता की गम्भीर हालत को देखते हुये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जा‌नकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये, जहां भर्ती अधिवक्ता की हालत नाजुक बनी हुई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular