लखनऊ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के क्रम में जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अश्विनी कुमार त्रिपाठी तथा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आज आदर्श कारागार तथा नारी बन्दी निकेतन का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया।
यह भी पड़े-लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग के लांच की घोषणा, आधुनिक क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत
निरीक्षण के दौरान आदर्श कारागार, लखनऊ के जेलर व डिप्टी जेलर तथा नारी बन्दी निकेतन के अधीक्षक एवं डिप्टी जेलर उपस्थित रहें। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा पाकशाला, पाठशाला, महिला बैरक, पुरूष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
यह भी पड़े- राष्ट्रीय पक्षी मोर की आरडीएसओ कैम्पस में संदिग्ध मौत
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि वह बीमार बन्दियों का विशेष रूप से ध्यान रखे एवं नियमित रूप से बैरक की साफ-सफाई करवाते रहे एवं जिन बन्दियों के पास अधिवक्ता नहीं है या ऐसे बन्दी जो जमानतदार के अभाव मेंअभी तक जेल में निरूद्ध है, का प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करा दे, जिससे उक्त बन्दी के मुकदमें में अधिवक्ता नियुक्त हो सके।