अशोक सिंह
लखनऊ।सोमवार के दिन नगराम सी एच सी पर टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़ द्वारा अस्पताल गेट मे की गयी तोड़फोड़ पर सीएचसी अधीक्षक द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध स्थानीय थाने मे दी गयी तहरीर पर मुकदमा न लिख कर चलता कर दिए जाने का मामला संज्ञान मे आने पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पूर्णेंदु सिंह द्वारा कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण मांगने के बाद नगराम पुलिस द्वारा मंगलवार के दिन अज्ञात के विरूद्ध तोड़फोड़ की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगराम सी एच सी पर किए जा रहे टीकारण के लिए दिनो दिन अपार भीड़ जुट रही है । सोमवार के दिन वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी कतारों मे अपनी बारी न आने से नाराज बेकाबू भीड़ के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार के दिन सी एच सी के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गये थे इस बाबत सी एच सी अधीक्षक डा. राजेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगराम थाने मे तहरीर दी गयी थी ।
इंस्पेक्टर नगराम द्वारा तहरीर लेने के बाद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज कर जांच का आश्वासन देकर अधीक्षक को चलता कर दिया गया था । अस्पताल मे तोड़फोड़ जैसे संगीन मामले मे अस्पताल अधीक्षक की शिकायत के बाद मुकदमा न लिखकर चलता कर दिए जाने का मामला सोशल मीडिया मे तेजी से प्रसारित होने पर एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेंदु सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान को लगाई गयी कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण मांगने के बाद मंगलवार के दिन अज्ञात के विरूद्ध तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया ।