Saturday, January 18, 2025
More

    सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर किया माल-इटौंजा रोड जाम

    लखनऊ। माल-इटौंजा रोड पर शनिवार रात में दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में स्कूटी सवार मजदूर की मौत हो गयी। जबकि दूसरे को उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिये मर्चयूरी भेज दिया।

    बाईकऔर स्कूटी की आमने-सामने टक्कर

    माल थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के कुंडा पर इटौंजा रोड पर बाईकऔर स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों चालक गम्भीर रूपसे घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये माल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने गुमसेना गांव निवासी चैना के पचास वर्षीय बेटे रमेश रावत को मृत बता दिया। जबकि दूसरे घायल शाहमऊ गांव निवासी तुलसीराम मौर्य के बीस वर्षीय बेटे छोटू को उपचार के बाद देर रात छुट्टी दे दी गयी। रमेश के शव को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।
    मृतक रमेश मजदूरी करने प्रति दिन डाले से आता जाता था, लेकिन शनिवार को वह अपनी स्कूटी लेकर मजदूरी के लिये गया था। जिसकी वापस आते समय दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतक के परिवार में पत्नी अनीता, बेटा मनोज(25)व दो बेटियां  गुड़िया और रोशनी हैं।बेटा व बड़ी बेटी विवाहित हैं,जबकि छोटी बेटी रोशनी अभी नाबालिक है।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मौके पर

    मृतक के परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है।मुकदमा न लिखे जाने पर परिवारीजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव रखकर धरना शुरूकर माल-इटौंजा रोड को लाभ डेढ़ घंटे जाम रखा। पुलिस ने जब मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया इसके बाद धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मौके पर पहुंच कर परिजनों को उचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिलाया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular