लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश सिंह को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान उनके विवादास्पद जश्न का खामियाजा भुगतना पड़ा। बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया है।
मंगलवार रात भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिग्वेश सिंह ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने नोटबुक अंदाज में जश्न मनाया। इस दौरान राठी के इस वर्ताव से दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के अलावा कई लोगों को भी आपत्तिजनक लगा। कमेंट्री कर गावस्कर ने दिग्वेश की इस हरकत से काफी नाराज हुए और फटकार भी लगाई ।सोशल मीडिया पर इस जश्न को लेकर विवाद शुरू हो गया और अंततः बीसीसीआई ने इसे अनुचित मानते हुए दंडात्मक कार्रवाई की।
दिग्वेश सिंह ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के निर्णय को मान लिया। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है।
जहां एक ओर दिग्वेश सिंह पर जुर्माने की खबर चर्चा में रही, वहीं मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। 172 रनों के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ को इकाना में हराकर गए पंजाब किंग्स,सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कप्तान पंत
टीम के स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 22 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने लीग में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और खुद को सीजन के मजबूत दावेदार के रूप में बनाये हुए है ।