Sunday, February 16, 2025
More

    अखिल इंफ्रा ने जीती 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग ट्रॉफी

    लखनऊ, खेल संवाददाता  । अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब जीता। फाइनल मैच में अखिल इंफ्रा ने यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया। इस शानदार जीत में मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा का आलराउंड प्रदर्शन रहा, जिन्होंने 2 विकेट लेने के साथ-साथ 52 रन भी बनाए।

    यह मैच डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेला गया। यूपी टिम्बर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 152 रन ही बना पाई। टीम के लिए अविरल कनौजिया ने 49 रन की शानदार पारी खेली, जबकि प्रियांशु श्रीवास्तव ने 26 रन और करन सिंह ने 20 रन बनाये।

    अखिल इंफ्रा की टीम से अभिषेक यादव ने 3 विकेट और विपिन चंद्रा ने 2 विकेट झटके। इसके बाद, अखिल इंफ्रा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.1 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    विपिन चंद्रा ने 56 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुँचाया। उनके साथ अंकित चौधरी ने नाबाद 28 रन, शिवम सिंह ने 18 रन और अमित चोपड़ा ने 15 रन का योगदान दिया।

    ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में रचा इतिहास, जीता रजत पदक

    इस विशेष मौके पर कुछ अन्य पुरस्कार भी दिए गए। यूपी टिम्बर के करन सिंह को “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार मिला, वहीं यूपी टिम्बर के रिजुल पटेल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और एनईआर के शिवम दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।

    क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान और सी डिवीजन लीग इंचार्ज अभिजीत सिन्हा ने इस शानदार जीत पर अखिल इंफ्रा की टीम की हौसला-अफजाई की और ट्रॉफी के साथ उन्हें बधाई दी।

     

     

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular