Monday, December 2, 2024
More
    Homeसोशल ट्रेंडिंगअलीबाबा ने भारत को कहा अलविदा, पेटीएम से बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

    अलीबाबा ने भारत को कहा अलविदा, पेटीएम से बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

    मुंबई । चीन की मल्टी नेशनल कंपनी अलीबाबा ने भारत को अलविदा कह दिया है। अलीबाबा ने शुक्रवार की ब्लॉक डील में पेटीएम से अपनी पूर्ण हिस्सेदारी को बेच दिया है। चीनी कंपनी की पेटीएम में 3.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी शेष रह गई थी।ब्लॉक डील में, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस एनएसई -6.77% के 3.4% इक्विटी या 2.1 करोड़ शेयरों को अलीबाबा ने बेच दिया। बेचे गए शेयरों में पूर्ण रूप से अलीबाबा की हिस्सेदारी थी।

    अलीबाबा की दिसंबर तिमाही के अंत में पेटीएम में 6.26% हिस्सेदारी थी और उसने जनवरी में खुले बाजार के माध्यम से लगभग 3% इक्विटी बेची थी। अलीबाबा अपने निवेश के मूल्य में तेज गिरावट के बीच भारत में सूचीबद्ध नए जमाने की प्रौद्योगिकी कंपनियों में हिस्सेदारी बेच रहा है। चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी एग्रीगेटर Zomato में 3% हिस्सेदारी बेच दी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular