Friday, July 18, 2025
More

    अम्बर फाउंडेशन कराएगी एक दिन में मोतिया बिंद के सौ मुफ्त आप्रेशन

    गरीबों और ज़रूरतमंदों की होगी मदद

    लखनऊ। अम्बर फाउंडेशन ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए एक ही दिन में मोतिया बिंद के सौ मुफ्त आप्रेशन कराने जा रही है। यह आप्रेशन गोमती नगर स्थित आई लाईफ सैन्टर अस्पताल में किए जाएंगे।

    यह भी पड़े-यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चारबाग स्टेशन पर चला संघन चेकिंग अभियान 

    30000 लोगों की आंखों की जांच

    यह जानकारी देते हुए अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि मोतिया बिंद के तमाम आप्रेशनों का खर्चा अम्बर फाउंडेशन ग्रहण करेगी। फाउंडेशन की ओर से लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों में 30000 लोगों की आंखों की जांच करने और आंखें कमज़ोर पाए जाने पर उनका चश्मा बनवाकर देने का काम तेज़ी से चल रहा है। इन जांचों में जिन आंखों में मोतिया बिंद पाया गया, उनका आप्रेशन कराया जा रहा है।

    यह भी पड़े-इजरायली तकनीक से तैयार हाइटेक नर्सरी से किसानों को होगा बड़ा लाभ 

    आप्रेशन का खर्चा अम्बर फाउंडेशन उठाती है

    वफा अब्बास ने बताया कि आज गोमती नगर के आई लाईफ सैन्टर में जिन एक सौ व्यक्तियों का मोतिया बिंद का आप्रेशन होना है ये वह लोग हैं जो मोतिया बिंद के कारण ठीक से देख नहीं पा रहे। यदि तुरंत आंखों का आप्रेशन नहीं किया गया तो इनकी आंखों की रौशनी प्रभावित हो सकती है। स्वयं अपने बलबूते पर आप्रेशन का खर्चा उठाना इनमें अनेक के बस के बाहर है। ऐसे तमाम व्यक्तियों की आंखों के आप्रेशन का खर्चा अम्बर फाउंडेशन उठाती है।

    यह भी पड़े-होमगार्ड जवान सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे है अहम भूमिका-धर्मवीर प्रजापति 

    कैम्प लगा कर स्वेटर बांटे

    बीते दिनों में गोमती नगर स्थित आई लाईफ सैन्टर अस्पताल में और निराला नगर स्थित डाक्टर मुस्तफा नदीम के क्लैरिटी आई केयर अस्पताल में मोतिया बिंद के सैकडों आप्रेशन कामयाबी के साथ किए जा चुके हैं।इसके अतिरिक्त अम्बर फाउंडेशन की ओर से जो कार्य हो रहे हैं उनमें स्वेटर वितृत करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। कई क्षेत्रों में कैम्प लगा कर स्वेटर बांटे जा चुके हैं। इन बस्तियों में चल रहे कई स्कूलों के माध्यम से भी स्वेटर बांटने का काम किया जा रहा है।

    यह भी पड़े-गंगा में करतब दिखाने के साथ आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन 

    ज़रूरतमंद बच्चों के स्कूल की फीस भी जमा

    अम्बर फाउंडेशन की ओर से स्वेटर वितृत करने का जो कार्यक्रम बनाया गया है उसके अनुसार सोमवार को तहसीनगंज स्थित इमामबाड़ा मलका जहां में और मंगलवार को ऐशबाग़ में पानी की टंकी के पास स्वेटर वितरित किए जाएंगे। अम्बर फाउंडेशन की टीम हर क्षेत्र के ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचने में लगी है। इसके अतिरिक्त अम्बर फाउंडेशन ज़रूरतमंद बच्चों के स्कूल की फीस भी जमा करता है। क़रीब एक हज़ार बच्चों की फीस हर महिने शहर के विभिन्न स्कूलों में जमा कराई जाती है।

    यह भी पड़े-विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी करने वाले गिरफ्तार 

    क्लैक्टर बिटिया प्रोग्राम

    प्रख्यात ध्येय आईएएस/पीसीएस कोचिंग के साथ मिलकर अम्बर फाउंडेशन क्लैक्टर बिटिया प्रोग्राम चला रही है जिसके तहत कम आमदनी वाले 300 परिवारों की होनहार बच्चियों का च्यन करके उन्हें मुफ्त में कोचिंग प्रदान की जाएगी। बीते दिनों में बहुत सी बच्चियों का च्यन करके उन्हें कोचिंग देने का काम प्रारंभ हो चुका है। बीते दिनों में ग़रीब घरों में से 50 विक्लांग व्यक्तियों को ढूंढ कर उनको मुफ्त ट्राईसाईकिल भेंट कर चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular