Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअमित कुमार सिंह ताशकेंत में अम्‍पायर नियुक्‍त

    अमित कुमार सिंह ताशकेंत में अम्‍पायर नियुक्‍त

    लखनऊ । भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्‍तरी क्षेत्र, लखनऊ में कार्यरत ब्लू बैज अन्तर्राष्ट्रीय अम्‍पायर अमित कुमार सिंह को आगामी सेंट्रल एशिया रीजनल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो की ताशकेंत (उज्बेकिस्तान ) 17 – 19 मई में आयोजित होगी इसमें भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा निर्णायक के रूप में नामित किया गया है।

    इससे पहले अमित सिंह ने हैदराबाद में हुई आई.टी.टी.एफ. ग्‍लोबल जूनियर सर्किट फाइनल 2010 हैदराबाद, थाईलैण्‍ड जूनियर एण्‍ड कैडेट ओपेन पटाया (थाईलैण्‍ड) 2012, कॉमन वेल्‍थ चैम्पियनशिप, नई दिल्‍ली 2012, एशियन चैम्पियनशिप भूसान, कोरिया 2013, लूसोफोनिया गेम्‍स, गोआ 2014, जूनियर एशियन चैम्‍पियनशिप मुम्‍बई 2014, जूनियर वर्ल्‍ड चैम्‍पियनशिप – फ्रॉस – 2015, वर्ल्‍ड जूनियर कैडेट ओपेन 2016, इंडोर आई.टी.टी.एफ. वर्ल्‍ड टूर इंडिया ओपेन, नई दिल्‍ली 2017, वर्ल्‍ड टूर चाइना ओपेन , चैंगडू (चीन) 2017, जूनियर चाइना ओपेन, टाइकन (चीन) 2018, एशियन गेम्‍स, जकार्ता 2018 , चौथे वर्ल्‍ड जूनियर एवं कैडेट प्रीमियम बेल्‍जियम ओपेन – 2019, जूनियर वर्ल्‍ड चैम्‍पियनशिप – थाईलैण्‍ड – 2019 बर्मिंघम कामन्वेल्थ गेम्ज़ – २०२२ एवं ब्रिकस गेम्स टेबल टेनिस – डरबन ( दक्षिण अफ्रीका ) – २०२३ में भी अम्‍पायर की भूमिका निभा चुके हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular