Tuesday, December 10, 2024
More

    गंदगी से परेशान ग्रामीणों के बीच फैला आक्रोश 

    राज प्रताप सिंह

    लखनऊ।स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। साथ ही प्रदेश सरकार भी गांवों में साफ-सफाई को लेकर सतत प्रयासरत रही है।लेकिन फिर भी सरकार का यह सपना साकार नही हो सका। जिसके चलते बख्शी का तालाब विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहना खुर्द गांव में फैली गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से नाराजगी जताई है।
    गांव में गंदी और टूटी पड़ी नालियां और व्याप्त गंदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द गांव की साफ-सफाई कराये जाने की मांग की है।नौमीलाल,अशोक,शंकरलाल,बनवारी,राजेश सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से कूड़ा डालकर गंदगी फैलाई जा रही है, जिससे घरों से निकलना दूभर हो गया है। इसके साथ ही संक्रामक रोग बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
     गांव में नहीं आते हैं सफाईकर्मी 
    ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कभी भी सफाईकर्मी पहुंचा ही नहीं है। जिससे गांव की नालियां कीचड़ से भरी हुई हैं।
    गांव में टूटी और गंदी नालियां 
    ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नालियां भी टूटी पड़ी हैं, जिससे लोगों के घरों का पानी सड़क पर ही भरा रहता है।ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि गांव में फैली गंदगी को वह जल्द से जल्द दूर कराएं, जिससे ग्रामीणों को हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular