लखनऊ। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के प्रभारी एएसआई टीम के ड्राफ्ट मैन राकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन सहायक अमित व कुमार लेखपाल सचिन्द्र सिंह व हिमांशु कनौजिया की संयुक्त टीम द्वारा नगराम कस्बा स्थित राजा नल के किले का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
यह भी पड़े-ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व सचिव से की गयी भ्रष्टाचार की वसूली
राजस्व टीम के पास आबादी का नक्शा उपलब्ध नहीं होने से सर्वे कार्य नही हो सका ए एस आई प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि नगराम नगर पंचायत से पत्राचार कर नक्सा सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाएगी। दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद किले का चिन्हांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर सुशील कुमार रावत रघुवर रावत बीजक प्रकाश राज बहादुर वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।