Wednesday, January 22, 2025
More

    किसानों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने व धोखाधड़ी के आरोप मे गिरफ्तार

    अशोक सिंह 

    लखनऊ। कूट रचित दस्तावेजों के सहारे किसानों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने व धोखाधड़ी के आरोप मे नगराम थाने पर दर्ज मुकदमे  मे वांछित थाना गोसाईगंज के रसूलपुर बेगरिया गांव निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया । इससे पूर्व इसी मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । मामले की जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है । शेष अन्य फरार आरोपियों  की तलाश की जा रही है ।
       जानकारी होने पर ललई खेड़ा निवासी राम मिलन द्वारा नगराम के चंदी खेड़ा निवासी पुनवासी व गोशाई गंज के रसूल पुर बेगरिया  निवासी सुरेश व देवेंद्र व ललई खेड़ा के ही संजय व सुखलाल एवं 11 ए अशोक मार्ग हजरत गंज लखनऊ निवासी नंद लाल समेत सात लोगों के विरूद्ध 19/11/2019 को स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी थी ।
    जिसकी विवेचना पूर्व विवेचक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद यादव द्वारा की गयी पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 30 जुलाई को गोसाईगंज के रसूल पुर निवासी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बाद मे विवेचना क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक फिरोज आलम को स्थानांतरित होने पर मुकदमे मे दूसरे आरोपी गोसाईगंज के रसूलपुर निवासी सुरेश पुत्र मुरली के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विवेचक द्वारा प्रस्तुत हुकुम तहरीरी के आधार पर गिरफ्तारी के लिए गठित टीम मे शामिल उपनिरीक्षक अमित कुमार बंशल आरक्षी मोहम्मद याकूब व अंबिकेश तिवारी द्वारा शुक्रवार के दिन उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular