नयी दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh जून और जुलाई में केंट की तरफ़ से पांच काउंटी चैंपियनशिप के मैच खेलेंगे। आईपीएल 2022 में डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप सिंह को भारत की तरफ़ से डेब्यू करने का मौक़ा मिला था और तब से ही वह भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं।
Arshdeep Singh भारत की तरफ़ से तीन वनडे मैच भी खेले हैं और उनके नाम कुल 29 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि उनका प्रथम श्रेणी अनुभव बहुत कम रहा है और उनके नाम 23.84 की औसत और 2.92 की इकॉनमी से 25 विकेट हैं। भारतीय टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ भी 2000 में केंट की ओर से खेल चुके हैं और अर्शदीप ने उनसे क्लब के बारे में बहुत अच्छा सुना है।
पढ़े : आरसीबी को लगा झटका, विल जैक्स चोट के कारण आईपीएल से हुए बाहर
Arshdeep Singh ने कहा कि इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। मैं अपना लाल गेंद खेल सुधारना चाहता हूं। केंट की इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन और दक्षिण अफ़्रीकी स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंड भी विदेशी खिलाड़ी के रूप में हैं। हालांकि रिचर्डसन केंट की ओर से सिर्फ़ टी20 मैचों में हिस्सा लेंगे।