Wednesday, December 11, 2024
More

    Handicrafts : हस्तशिल्पियों ने चिकनवर्क बनाने की कला का किया लाइव डिमांस्ट्रेशन

    लखनऊ । हाथ से बने परंपरागत चिकन एव जरी का काम करने वाले हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स, रिवर बैंक कालोनी में चिकन एवं जरी हस्तशिल्पियों (Handicrafts ) का दो दिवसीय लाइव डिमांस्ट्रेशन का आयोजन किया गया।  लखनऊ हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा आयोजित इस लाइव डिमांस्ट्रेशन में हस्तशिल्पियों ने अपनी कला और अपने उत्कृष्ट हुनर का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हस्तशिल्पियों (Handicrafts )में चिकनवर्क को किस तरह तैयार किया जाता है, ये समझाया ।

    क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वीरेंद्र कुमार, राजा आलम (सहायक निदेशक) व रोहित कुमारी हस्तशिल्प प्रमोशन ऑफिसर) ने प्रतिभागी हस्तशिल्पियों का जमकर उत्साहवर्धन किया ।वही हस्तशिल्पियों के हुनर के प्रदर्शन को स्कूल के बच्चों ने भी देखा। इस सेमिनार के प्रायोजक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular