Wednesday, December 11, 2024
More

    अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजा, शतक से चुके ख्वाजा

    नयी I ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) के शानदार अर्द्धशतक के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक छह विकेट पर 199 रन बनाये, भारत की ओर से रवि चंदन अश्वनि ने तीन विकेट लिए। सत्र समाप्त होने से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भारत की मैच में वापसी कराते हुए मार्नस लाबुशेन (18) को पगबाधा आउट किया, जबकि अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ (00) को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैचआउट करवाया। अगले ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ख्वाजा को पगबाधा आउट किया, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सफल रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा लिया। ख्वाजा ने पारी के दौरान 126 गेंद में 12 चौके व एक छके की ममद से 81 रन बनाये।

    इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान वॉर्नर कभी भी सहज नजर नहीं आये। वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर में रन बनाने की तत्परता में बाहर स्विंग होती हुई एक गेंद को छेड़ा, हालांकि वह आउट होने से बाल-बाल बचे। अंततः वह 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच बनाकर पवेलियन लौट गये।

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज  बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पारी में 44 गेंदों पर तीन चौकों के साथ महज 15 रन बनाये ।तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये लाबुशेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों के साथ 18 रन बनाये। वह हालांकि विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और अश्विन का शिकार होकर पवेलियन लौट गये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular