Tuesday, December 10, 2024
More

    अवध बार एसोसिएशन चुनाव : आनंद मणि त्रिपाठी अध्यक्ष, मनोज मिश्रा बने महासचिव

    लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम बुधवार की शाम को आ गए हैं जहां चुनाव में अध्यक्ष पद पर आनंद मणि त्रिपाठी और महासचिव के पद पर मनोज कुमार मिश्रा विजयी हुए हैं।

    अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आनंद मणि त्रिपाठी को 1524 मत मिले । जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योतिन्द्र मिश्रा को 656 वोट मिले । सबसे रोचक मुकाबला महासचिव के पद पर रहा। जहां इस पद के विजेता मनोज कुमार मिश्रा व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. वीके सिंह के बीच मतों की गिनती के दौरान कांटे की टक्कर बनी रही।

    हालांकि अंत में मनोज कुमार मिश्रा को 1006 वोट मिले जबकि डॉ. वीके सिंह को 811 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनुज कुदेसिया 699 मत पाकर विजयी रहे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम उजागिर पांडेय को 595 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर अमित जायसवाल व अखिलेश प्रताप सिंह चौहान विजयी हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रवि प्रकाश मिश्रा विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक यादव को मात्र 26 मतों से परास्त किया। जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर भूपाल सिंह ने जीत हासिल की है।

    उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुधाकर मिश्रा रहे। संयुक्त सचिव के तीन पदों पर अनीता तिवारी, सिंकन्दर यादव व अरविन्द कुमार तिवारी निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर देवेश चंद्र पाठक, अनुराधा सिंह, अनिल कुमार तिवारी, बनवारी लाल, निशा श्रीवास्तव व सूर्य प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं. वहीं, कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर हर्षिता मोहन शर्मा, शशांक द्विवेदी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, आरती रावत व रश्मि सिंह ने जीत हासिल की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular