Wednesday, December 11, 2024
More

    आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ का निगोहां कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। उप्र सरकार में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्वाचित होने के बाद पहली बार लखनऊ से बनारस जा रहे दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ का बुद्ववार को निगोहाॅ कस्बे में ब्राहम्ण समाज के अजंनी मिश्रा,अरविंद दीक्षित,मुकेश शुक्ला,प्रधान अभय दीक्षित, पूर्व प्रधान दुर्गेश कुमार शुक्ला ‘लल्लन’ ने सैकड़ो लोगो के साथ फूल-मालाओ से जोरदार स्वागत किया।
    स्वागत से गदगद आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया।निगोहा कस्बा पहुंचने पर सबसे पहले आयुष मंत्री का गुलाब के फूलो की पखुड़ियों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया,जिसके बाद बार-बारी से क्षेत्रीय लोगो ने फूल-माला पहनाकर आयुष मंत्री व उनके सहयोगी उपेन्द्र नाथ मिश्रा,अमित पांडे का स्वागत किया।
    आयुष मंत्री ने कहा निगोहां के लोगो द्वारा दिये गये स्नेह व सम्मान को वो कभी भूला नही पायेगे।आप को बता दे दया शंकर मिश्रा दयालु ना तो विधायक है ना ही एमएलसी,वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र  बनारस से आते है और मोदी जी के खास माने जाते है,आयुष मंत्री बने दया शंकर मिश्रा वाराणसी के दारानगर के डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य भी है।
    इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा, मोईन खान, विकास दीक्षित, निक्की बाजपेयी, दीनू दीक्षित, शुभम दीक्षित, आयुष, देवेश शुक्ला सहित काफी सख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular