Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० दयाशंकर मिश्र ‘ दयालु ‘ ने सभी प्रदेशवासियों को पवित्र चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है। चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी एक शुभकामना संदेश में उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख – समृद्धि एवं सुखद भविष्य की कामना की है। चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है । देवी के नौ स्वरूपों के माध्यम से हम प्रकृति के विभिन्न गुणों की उपासना करते हैं । मंत्री जी ने अपने बधाई संदेश में प्रदेशवासियों से नवीन ऊर्जा के साथ प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करते हुए पर्व मनाने की अपील की है । कोरोना महामारी के दौर में सभी आवश्यक सावधानियों के साथ नवरात्रि पर्व को उल्लासपूर्वक मनाये जाने की विशेष अपील भी की है ।