Tuesday, December 10, 2024
More

     कई महीने से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड से परेशान हो रहे मरीज 

    कमलेश वर्मा

    टेक्नीशियन न होने से एक्सरे भी बंद

    लखनऊ । कई महीने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। जिससे गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजो को बिना अल्ट्रासाउंड कराए ही वापस लौटना पड़ा रहा है।
    वही एक्सरे मशीन पर टेक्नीशियन न होने की वजह से मरीजों के एक्सरे नही हो पा रहे हैं। मलिहाबाद व रहीमाबाद क्षेत्र के रोजाना काफी मरीज अल्ट्रासाउंड व एक्सरे कराने के लिए मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचते हैं लेकिन उनको निराश ही लौटना पड़ता है। केन्द्र पर मशीनों के बंद होने से क्षेत्र के मरीजो से प्राइवेट लैबो पर 300 से 1000 रुपये वसूले जाते हैं। वहीं प्रसव वाली महिलाओं के साथ ही अन्य मरीजों को प्राइवेट लैबों में महंगे दामों में अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। इसी तरह एक्सरे मशीन की भी बंद पड़ी हुई है। और वजह टेक्नीशियन न होने की बताई जा रही है।

    सबसे अधिक दिक्कतें गरीब तबके के मरीजों को उठानी पड़ती है,। अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भावस्था में शिशु के स्वास्थ्य, पथरी या पेट से जुड़ी बीमारियों व अन्य कई बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। ऐसे में मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मशीन खराब होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे है।जिसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
    इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने सोमनाथ सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन सही करा दी गई है अब मंगलवार व शनिवार को दो दिन अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। एक्स रे मशीन के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टेक्नीशियन को कोविड के समय काकोरी में अटैच हो गया था। जिससे कि अभी टेक्नीशियन न होने की वजह से जांच नही हो पा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular