Sunday, February 16, 2025
More

    बैडमिंटन : बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ समेत अन्य जिलों के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

    • गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

    लखनऊ। लखनऊ के गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, ऐशबाग में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र और वॉलवोरीन फूड लिमिटेड के हेड मार्केटिंग सेल संजय भारती ने किया।

    इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली खेलों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान करना था। इस दिशा में कॉलेज ने उत्कृष्ट खेल मैदानों का निर्माण कर एक नई पहल की है।

    प्रतियोगिता में लखनऊ के अलावा कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी और अंबेडकर नगर जैसे जिलों के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    टीम इवेंट बालक वर्ग में प्रथम स्थान एल पी इस साउथ सिटी व द्वितीय स्थान जी एन एल डी रस्तोगी इंटर कालेज, टीम इवेंट बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जी एन एल डी रस्तोगी इंटर कालेज व द्वितीय स्थान लामार्टिनियर गर्ल कॉलेज को मिला।

    एकल बालक में प्रथम गौस मोहम्मद जी एन एल डी रस्तोगी व द्वितीय स्थान वत्सल मिश्र एस के डी स्कूल को मिला जबकि एकल बालिका में गौसिया ईसा बेला लालबाग व द्वितीय शानवी सिंह स्टेला मैरी को मिला।

    युगल बालक में प्रथम आदित्य कुमार और दीपक सहगल व द्वितीय हिमांश राज और गौस मोहम्मद जबकि युगल बालिका में प्रथम शानवी सिंह और समृद्धि व द्वितीय सांची सिंह और वैष्णवी पाल रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular