Tuesday, December 10, 2024
More

    जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज मे मनाया गया बापू व शास्त्री का जन्मदिन

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहर लाल नेहरू  इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी   एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन हर्षोलास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा  कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। वहीं सी पी इल इंटर कालैज अनैया पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज हरदोइया शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी राजनरायण इंटर कालेज नगराम समेत इलाके के माध्यमिक पूर्व माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों मे भी महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ।
     गांधी जी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही कक्षा 11 की छात्रा ममता द्वारा  मधुर स्वर में वंदना प्रस्तुत की गई। कक्षा 6 के छात्र अंशुल शुक्ला ने गांधी जी के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सर्वधर्म प्रार्थना सभा रही जिसमें  कक्षा 10, 11 एवं 12 के विज्ञान वर्ग की छात्राओं ने सभी धर्मों की प्रार्थना का प्रदर्शन किया।

    इसमें कक्षा 12 की छात्रा निकिता शर्मा, अल्पना, मानसी कक्षा 11 की मोहिनी कक्षा 10 की सायरा ने प्रमुख भूमिका निभाई।इस प्रार्थना सभा में सहयोगी भूमिका के रूप में  कक्षा 12  की छात्रा बीना, सेजल, कविता शर्मा व  कक्षा 10 आंचल मिश्रा रहीं। कक्षा 10 की छात्र नैंसी चौरसिया ने महात्मा गांधी के बारे में विस्तार से बताया तथा इसी कक्षा की छात्रा आंचल मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कई जानकारियां प्रस्तुत कीं।विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन  किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक  शंभू दत्त,  सर्वेश कुमार, विजेंद्र कुमार,  नरेंद्र कुमार,  सुभाष चंद्र,  विवेक कुमार,  राम अचल, श्रीकांत, अजय कुमार, शिक्षिका वंदना रावत व अंजलि समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular