मलिहाबाद। शनिवार सुबह करीब 8 बजे लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद क्षेत्र के महमूद नगर (पाठकगंज) गांव में कुलदीप 25 वर्ष लालगंज मजरे बड़ी गढ़ी निवासी स्पेलेंडर मोटर साइकिल UP32 HY 2943 से रहीमाबाद थानाक्षेत्र के सुरगौला निवासी अपने मामा मनोज के साथ काकोरी के दशहरी गांव मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पाठकगंज गांव में हाइवे पर सड़क पार करने लगे उसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक पर पीछे बैठा मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बाइक सवार को उठाकर किनारे किया और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। इतने में ही चालक डीसीएम लेकर फरार हो गया। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन घायल मनोज का इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं।