जयसिंहपुर | ग्राम पंचायत इसूर के ऊर्जावान ग्राम प्रधान वीरेन्द्र वर्मा को जन्मदिन के अवसर पर पूरे ग्रामवासियों, परिजनों समेत अनेक शुभचिंतकों की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।
ग्राम प्रधान वीरेन्द्र वर्मा की भूमिका एक समाज सेवी के रुप में रही है। वीरेन्द्र वर्मा एक दयालु, बुद्धिमान और आदर्शवादी सिद्धांतों के नेता है। एक समाजसेवी के तौर पर वह जनता के दुःख सुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहते है।
वहीं, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र वर्मा का जनता के लिए लगातार काम करना काबिले तारीफ रही है। वह ही सभी ग्रामवाशियों के प्रेरणा स्रोत हैं। आपके सिर पर सदैव भगवान भोलेनाथ का हाथ रहे और आपका हाथ सदैव जनता के कल्याणकारी कामों में रहे। एक वार फिर से आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं @वीरेन्द्र वर्मा.. प्रधान प्रतिनिधि..ग्राम पंचायत इसूर ।