Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। सोमवार को चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोहनलालगंज के भाजपा प्रत्याशी अमरेश कुमार का रोड शो खुजौली स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय से सुबह दस बजे शुरू हुआ जो मोहनलालगंज, सिसेंडी, निगोहा, नगराम, समेसी, हरदोईया, अमेठी, गोसाईगंज, खुर्दही बाजार सहित दर्जनों गांवों से होकर निकला गया। इस दौरान पार्टी नेता भाजपा की टोपी व कमल का झंडा धारण लिए नजर आए।रोड शो के रास्तो में पड़ने वाले सभी प्रमुख कस्बो सहित दर्जनों स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत सहित कार्यकर्ताओ का फूल-मालाओ से जोरदार स्वागत हुआ।
रोड-शो के दौरान भारत माता की जय व जयश्रीराम का जयघोष वातावरण में चुनावी तपिश बढ़ाने वाला रहा। रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत ने लोगों से भाजपा के पक्ष मेें मतदान की अपील की।उन्होने कहा कि जनता ने इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से जनता की खुशहाली के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे लोगों ने फिर से डबल इंजन की सरकार लाने की योजना बनाई है।
मोहनलालगंज में बेहतर विकास को साकार करने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। जनता के मन में देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर विकास की सच्चाई को साकार कर दिया है। जिससे 23 फरवरी को जनता कमल के फूल वाले बटन को दबाने के लिए आतुर है।रोड शो जिन भी कस्बो व गांवो से होकर गुजरा लोगो ने हाथ हिलाकर जिताने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी आरबी सिहं,जिला महामंत्री राम लाल,मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र दीक्षित, चेयरमैन निखिल मिला, एससी मोर्चा जिलामंत्री हंसराज, मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा(डिंपल), मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, दीपू बाजपेयी, सुनील गुप्ता, बजरंग वर्मा, श्याम प्यारी, राघवेंद्र तिवारी, अभय दीक्षित सहित सैकड़ों की सख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।