अशोक सिंह
लखनऊ।विधान सभा चुनाव मे मोहनलाल क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अमरेश रावत का प्रथम बार नगराम कस्बा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । ब्लाक प्रमुख गोशाई गंज विनय वर्मा उर्फ डिंपल के साथ समारोह मे पहुंचे विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास कराने का भरोषा दिलाया गया ।
इस अवसर पर उन्होने मोहनलाल गंज विधान सभा मे पहली बार सत्ता पक्ष का विधायक चुने जाने पर क्षेत्रीय जनता का आभार ब्यक्त करते हुए क्षेत्र मे बालिका महाविद्यालय बनवाने व नगराम गंगा गंज मार्ग का चौड़ीकरण व पुनरोद्धार कराए जाने का आश्वासन लिलाया गया । इससे पूर्व समारोह मे पहुंचे अमरेश रावत द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।
स्वागत समारोह मे भाजपा नगराम मंडल अध्यक्ष श्याम प्यारी लोधी गुंजन मिश्रा समाज सेवी नीलू शुक्ला पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा मनीष द्विवेदी सुरेश मिश्रा राम अधार वर्मा पुष्पेंद्र सिंह सहित पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगराम मंडल के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के बूथ व सेक्टर पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या मे महिला पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।