लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य व अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य, समर्थकों के बीच हुई हाथापाई को लेकर मामला और जोर पकड़ लिया है I मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैI स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा मेरी हत्या कराने कि साजिश रच रही है I
उन्होंने कहा की महिलाओं, दलित, आदिवासियों को बात क्या उठाई, तो कई लोग मेरी हत्या करने पर लग गए है, कोई 21लाख तो कोई 51 लाख देने की बात कर रहा है तो कोई गर्दन काटने की बात कर रहा है, ऐसे लोगों पर करवाई न होने से भाजपा सरकार मेरी हत्या की साजिश रच रही हैI इसलिए मैंने अपनी सुरक्षा के लिए एक पत्र प्रधानमंत्री जी को एक पत्र राष्ट्रपति जी को भेज दिया, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को भी मैंने पत्र भेजा है।
गर्दन काटने वाले जीव काटने वाले नाक कान काटने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। कल ताज होटल पर मुझ पर हमला किया गया, फरसा और तलवार लेकर पहुंचे थेI जगत गुरु परमहंस ने भी धमकी दी की अगर स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं सुधरे तो मार दिए जाएंगे, स्वामी प्रसाद मौर्या का मुंह काला करने वाले को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा, हिंदू महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी भी निकाली, इतनी धमकियों के बाद भी सरकार चुप है,
मेरे ऊपर कितना भी हमला क्यों ना हो, कितनी भी धमकियां क्यों ना आए मैं अपने लोगों से कहता हूं कि वह सयम बनाकर रखें। मैं सभी संतों का सम्मान करता हूं, लेकिन जो संत आतंकवादी भेष में कार्य कर रहे हैं मैं उनकी निंदा करता हूं,संदीप आचार्य ने धमकी दी है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बम लगाकर उड़ा दो स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की मैं महिलाओ, दलित, आदिवासियों , के सम्मान की बात करता रहूंगा, चाहे मेरी जान क्यों न चली जाए। यह सरकार मेरी कभी भी हत्या करा सकती है , मैं कभी भी किसी साजिश और धमकी से डरने वाला नहीं हूंI संतों ने जय श्री राम का नारा लगाया तो हमारे समर्थकों ने जय संविधान का नारा लगाया।