लखनऊ। कार एजेंसी कर्मी व उनके परिवार को मकान में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले बदमाश को शुक्रवार रात गुडंबा पुलिस ने रजौली नहर के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बाराबंकी के घुंघटेर निवासी सैफ के दाएं पैर में गोली लगी है। वही साथी हलीम निवासी ग्राम सोहीपुर जनपद बाराबंकी का है। जो फायरिंग करते हुए भाग निकला। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़े-हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध होगी : मुख्यमंत्री योगी
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे के मुताबिक गुडंबा में रजौली नहर के पास शुक्रवार रात गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की लूट में वांछित अभियुक्त सैफ उर्फ बादसाह व हलीम इस समय रजौली रोड के पास आने वाले है। जिस पर थाना गुडम्बा की अतिरिक्त पुलिस बल व एसएचओ मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा भी मय हमराही के पारा रजौली मार्ग पर पहुंचे।
तभी एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जब रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया गया। आत्मरक्षा में उ0नि0 त्रिविक्रम सिंह ने एक राउण्ड फायर किया।
जिससे एक अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। दूसरा अपराधी मौके से फरार हो गया। सैफ के दायें पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सैफ उर्फ बादशाह पुत्र मकबूल उर्फ याकूब निवासी ग्राम सोहीपुर थाना घुघटेर जिला बाराबंकी उम्र 23 वर्ष बताया। पुलिस को आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, तमंचा, सुतली बम व कारतूस बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े-महाकुंभ : भगदड़ के बाद दुर्घटना वाली जगह पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों को दिए निर्देश
गुडंबा में 28 नवंबर को की थी वारदात
28 नवंबर को सीवां गांव निवासी कार एजेंसी कर्मचारी श्रीराम रावत उर्फ सूरज के घर में नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली थी। पुलिस ने पैकरामऊ निवासी चांद बाबू उर्फ चंदू, नुरुल, भाखामऊ निवासी फाजिद और अजरामऊ निवासी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनके साथी सैफ व हलीम की तलाश में जुटी थी। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने 25 हजार रूपए का पुरष्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम थाना गुडम्बा
1.एसएचओ प्रभातेश कुमार श्रीमावास्तव
2.30नि0 त्रिविक्रम सिंह
3.30 बजे संतोष कुमार पटेल
4.30नि0 रंजीत कुमार मिश्र
5.30नि0 मुहम्मद शब्बीर
पुलिस टीम थाना मड़ियांव
1. SHO शिवानंद मिश्रा
2. 30नि0 कप्तान सिंह
3. का0 सचिन दुबे
4. का0 उपेन्द्र यादव
क्राइम सर्विलांस टीम
1.30नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी
2. हे0का0 नदीम
3. हे0का0 आजम
4. हे0का0 अवधेश गिरि