लखनऊ। आगामी 27 दिसम्बर से चंडीगढ़ में शुरू हो रही 19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालक एवं बालिका टीम हिस्सा लेने के लिए तैयार है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन द्वारा टीम के खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मृत्युंजय साहनी, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा और महासचिव प्रशांत शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग:यश पटेल,अनुज पांडे,राज पांडे,साहिल सिंह,विवेक, ओमकार जोशी, आराध्य चौहान, प्रशांत वर्मा
बालिका वर्ग:अनुष्का, ख़ुशी, नव्या, सोनाली, ज़मजम, संस्कृति, रिषिभा, स्वास्तिका।
एसोसिएशन ने टीम के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने की सलाह दी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस चैम्पियनशिप में देशभर से विभिन्न राज्य टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।