लखनऊ। यूपी के पुनीत कुमार, नितिन देओल व उज्जवल कुमार सिंह का चयन रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स गेम्स के लिए चयनित भारतीय रोइंग टीम में कर लिया गया है।
ब्रिक्स गेम्स के अंतर्गत रोइंग की स्पर्धाएं 11 से 17 जून तक होगी। इस खेलों के लिए चयनित भारतीय रोइंग टीम में उत्तर प्रदेश के कुदरत अली कोच की भूमिका में होंगे।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में मुजफ्फरनगर के ग्राम काकरा के पुनीत कुमार, अमरोहा की तहसील धनौरा के चुचैला खुर्द के नितिन देओल और बरेली के ग्राम व पोस्ट आंवला के उज्जवल कुमार सिंह को जगह मिली है। वहीं लक्ष्मण अवार्डी लखनऊ के कुदरत अली को भारतीय रोइंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
इन खिलाड़ियों के चयन पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए) सहित उत्तर प्रदेश रोइंग टीम की चयन कमेटी के चेयरमैन आईपीएस आदित्य मिश्रा, संरक्षक आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, डीजी रेनुका मिश्रा, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बधाई दी।